Top Watch Dogs Breeds – Their protective nature
कुत्ते प्राचीन समय से ही मनुष्य के वफादार साथी रहे है । हमारे पूर्वजों ने इनकी इस काबलियत को परखा और इसे अपने एक भरोसेमंद सहयोगी की तरह अपने साथ रखा । कुत्ते भी अपनी समझदारी और स्वामिभक्ति से हमेशा मानव को अचंभित करते रहे है और ये अहसास कराते रहे है कि वे मानव केएक अच्छे सहयोगी है।
कुत्ते एक सर्वाहारी पालतू पशु है इनका वैज्ञानिक नाम Canis familiaris है ।वर्तमान में लोग अपने जरुरत के कारण और शौक से कुत्ते को पालते है । इस कारण पुरे विश्व में कुत्तों की सैकडो प्रजाति पायी जाती है।अपने वजन और ऊँचाई के हिसाब से ये औसतन 4-80 किलोग्राम वजन और 10-36 इंच की ऊंचाई तक के होते है । तो अपने स्वभाव के कारण इन्हें Guard dogs, watch dogs ,Terrier dogs, Retriever dogs आदि अलग अलग वर्ग में रखा जाता है ।
Guard dogs के लिए ईस्तमाल होने वाले कुत्ते बड़े प्रजाति के होते है ये ऊँचे कद काठी और इन्हें trained कारण आसान होता है ये नए संकेतों को भी आसानी से समझ लेते है
Guard Dogs का इस्तमाल पुलिस सेना और सुरछा एजेंसीयों द्वारा हमेशा से होता रहा है । Guard Dogs के तौर पर पसन्द की जाने वाली प्रजातियों में Doberman, Rottweilers, German Shepherds, और Pitbulls आदि प्रमुख है।
Watch Dogs में वैसे कुत्ते आते है जो अपने आस पास होने वाली गतिवधि पर भौंक कर प्रतिक्रिया देते है इनमें सामान्यत: हमला करने की प्रवृति नहीं होती है। इनमें छोटे से बड़े हर प्रजाति के कुत्ते आते है। वैसे तो सभी Guard Dogs अपने आप में Watch dogs होते है। फिर भी इनकी कुछ पसंदीदा प्रजातियां है जो watch
Dogs के लिए खास तौर पर जाने जाते है। जैसे कि German Shapred ,Doberman ,,Labrador, Pomeranian , Dalmatian, Bullmastifs ,Pittbulls , Lasha-apso ,Poodle ,Bulldogs आदि है।
अपने स्वभाव आकार और रहने की अलग अलग जरूरतों के कारण ही इन्हे कई वर्गों में रखा जाता है। इसलिए लोगों को भी अपनी जरूरतों और रहने के वातावरण को देखते हुए , Dog Breed का चुनाव करना चाहिए ।
आप अगर अपने घर कोई कुत्ता लाना चाहते है तो सबसे पहले अपने रहने के स्थान परिवेश और अपनी आवश्यकताओं को ध्यान में जरुर रखें। क्योंकि आपके Pet की भी कई जरूरतें होती है जिन्हें आप
अनदेखा नहीं कर सकते है।अपने प्राकृतिक परिवेश में कुत्ते समूह में रहने वाले प्राणी है और इनके इस समूह द्वारा भोजन के लिए शिकार करना अपने इलाके की रक्षा करना और अपने समूह के सदस्यों के साथ खेलकूद मचाना इनका जन्मजात स्वाभाव है। इसलिए अगर आप अपने घर कुत्ता लाते है तो वो कुत्ता आपके
परिवार को एक समूह और अपने आप को उसके एक सदस्य की तरह देखता है और उसी तरह व्यवहार करता है और ये चाहता की आप भी उसके साथ ज्यादा से ज्यादा समय तक रहें। पालतू कुत्तों की कुछ सामान्य जरूरतें होती है जैसे कि भोजन ,दवाई, प्यार और व्यायाम ।अगर हम इनकी इन जरूरतों को पूरा कर पाते है तो हमें इनके साथ सामंजस्य स्थापित करने में कोई परेशानी नहीं होती है।
कुत्ते मनुष्य की तरह सर्वाहारी प्राणी है।फिर भी इनके भोजन में माँसाहार की प्रमुखता होती है और यह इनके शारीरिक विकास के लिए भी आवश्यक है। भोजन की ही तरह इन्हें समय-समय पर Vaccines और दवाई की भी जरूरत होती है। अपने प्राकृतिक परिवेश में ये अपना एक बड़ा इलाका बनाते है जिसकी देखरेख के लिए ये गश्त लगाते रहते है इस गश्ती से इनका अच्छा खासा व्यायाम भी हो जाता है और इलाके की रक्षा भी। इस तरह की चहल कदमी से ये अपनी अनावश्यक ऊर्जा को खर्च कर देने के साथ साथ स्वस्थ भी रहते है और समूह में भी आपसी लगाव बढ़ता है। इसलिए कुत्तों को पार्क आदि स्थानों पर लंबी दौड़ लगवाना और टहलना आवश्यक होता है इस से उनका पर्याप्त व्यायाम हो जाता है और वे मानसिक रूप से भी रिलैक्स रहते है। अगर हम अपने कुत्ते को पर्याप्त व्यायाम नहीं करायेगे तो वे तनाव में जाते है और घर पर अनावश्यक रूप से भौंक कर इधर उधर उचल कूद मचा कर ,जूतों और फर्नीचरों को खरोंचने में अपनी ऊर्जा को लगाते है। इन सबके बाद बारी आती है प्यार की जिसकी जरूरत की इन्हें हमेशा होती है। आज कल के भाग दौड़ वाली जीवन शैली और छोटे परिवार, अकेले रहने वाले लोगों के लिए घर में किसी पालतू पशु का होना अपने समय को बिताने का अच्छा उपयोग है इससे हम व्यस्त भी रहते है और स्वस्थ भी। इसमें भी अगर हमारा पालतू कोई कुत्ता हो तो क्या कहना , एक ऐसा सहयोगी जो वफादार हो हमारे प्यार और आदेशों को मानता हो, और उस प्रतिकिया भी करता हो।
कुत्ते मनुष्य की तरह सर्वाहारी प्राणी है।फिर भी इनके भोजन में माँसाहार की प्रमुखता होती है और यह इनके शारीरिक विकास के लिए भी आवश्यक है। भोजन की ही तरह इन्हें समय-समय पर Vaccines और दवाई की भी जरूरत होती है। अपने प्राकृतिक परिवेश में ये अपना एक बड़ा इलाका बनाते है जिसकी देखरेख के लिए ये गश्त लगाते रहते है इस गश्ती से इनका अच्छा खासा व्यायाम भी हो जाता है और इलाके की रक्षा भी। इस तरह की चहल कदमी से ये अपनी अनावश्यक ऊर्जा को खर्च कर देने के साथ साथ स्वस्थ भी रहते है और समूह में भी आपसी लगाव बढ़ता है। इसलिए कुत्तों को पार्क आदि स्थानों पर लंबी दौड़ लगवाना और टहलना आवश्यक होता है इस से उनका पर्याप्त व्यायाम हो जाता है और वे मानसिक रूप से भी रिलैक्स रहते है। अगर हम अपने कुत्ते को पर्याप्त व्यायाम नहीं करायेगे तो वे तनाव में जाते है और घर पर अनावश्यक रूप से भौंक कर इधर उधर उचल कूद मचा कर ,जूतों और फर्नीचरों को खरोंचने में अपनी ऊर्जा को लगाते है। इन सबके बाद बारी आती है प्यार की जिसकी जरूरत की इन्हें हमेशा होती है। आज कल के भाग दौड़ वाली जीवन शैली और छोटे परिवार, अकेले रहने वाले लोगों के लिए घर में किसी पालतू पशु का होना अपने समय को बिताने का अच्छा उपयोग है इससे हम व्यस्त भी रहते है और स्वस्थ भी। इसमें भी अगर हमारा पालतू कोई कुत्ता हो तो क्या कहना , एक ऐसा सहयोगी जो वफादार हो हमारे प्यार और आदेशों को मानता हो, और उस प्रतिकिया भी करता हो।
Top Watch Dogs Breeds – Their protective nature
Reviewed by Aditya Bhushan
on
5:37 AM
Rating:

Doggie of the Day- We are a unique dog and cat gift store for dog & cat lovers. Click here to see all of our exclusive deals on pet gifts. dog décor for home Best prices FREE shipping. Wholesale and Dropshipping available!
ReplyDelete